Quantcast
Channel: Search Results for “paschim banga rajya lottery news”– APNS Education News
Viewing all articles
Browse latest Browse all 19

अब्दुल रेहमान ने अपना फसबूकिया प्यार पाने के लिए की माँ बाप की हत्या

$
0
0

घटना दिल्ली के जामिया नगर की है जहाँ 26 साल के अब्दुल रेहमान ने अपने माता पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला यह था की अब्दुल अपनी किसी फेसबुक फ्रेंड से शादी करना चाहता था और जब माता पिता ने शादी के लिए मन कर दिया तो उनकी बेरहमी से हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, अब्दुल अपने माँ बाप का एकलौता बीटा था. पिछले कुछ दिनों से वो एक फेसबुकिया महिला के साथ रिलेशनशिप में था जो की कानपूर की रहने वाली थी.
इससे पहले अब्दुल की शादी हो चुकी है जिससे उनका तलाक भी हो चूका है. इस कहानी की शुरुआत २ साल पहले फेसबुक से हुई जैसे की दीप्ती कमिश्नर चिनमय बिस्वाल ने बताया.
रहीमन एक कॉल सेंटर में काम करता था लेकिन वह से जॉब छोड़ दी. उसने अपने माता पिता की प्रॉपर्टी हतियाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया जिसमे उसके दो साथी भी शामिल थे नदीम खान और गुड्डू. रेहमान ने उन्हें इस काम के लिए ढाई लाख रुपये देने का वडा किया.
Source: https://www.news18.com/news/india/26-year-old-delhi-man-kills-parents-to-marry-facebook-friend-1756627.htmlRead more


Viewing all articles
Browse latest Browse all 19

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>